Sunday, June 28, 2020

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो पहनेंगे कैरेबियाई क्रिकेटर June 28, 2020 at 06:50PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में के क्रिकेटर खेलों में नस्लवाद के विरोधस्वरूप ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो अपनी शर्टके कॉलर पर पहनेंगे। अमेरिकी अश्वेत की मौत के बाद इस मसले पर खुलकर बोलने वाले कप्तान जैसन होल्डर ने एक बार फिर एक बयान में कहा, ‘हमारा मानना है कि एकजुटतजा दिखाना और जागरूकता पैदा करने में मदद करना हमारा फर्ज है।’ आईसीसी से स्वीकृत लोगो को एलिशा होसाना ने डिजाइन किया है। इस महीने की शुरूआत में प्रीमियर लीग में सभी 20 क्लबों के खिलाड़ियों ने अपनी शर्ट पर यह लोगो पहना था। होल्डर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘यह खेलों के इतिहास में और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए अहम क्षण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यहां विजडन ट्रोफी जीतने आए हैं लेकिन दुनिया में जो रहा है, उससे भी वाकिफ हैं और इंसाफ तथा समानता के लिए लड़ेंगे।’ होल्डर ने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट के समृद्ध इतिहास की जानकारी है और हमें पता है कि आने वाली नस्ल के लिए हम उस विरासत के वाहक हैं।’ उनका मानना है कि नस्लवाद के मामले में भी डोपिंग और भ्रष्टाचार की तरह कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने यह लोगो पहनने का फैसला हलके में नहीं लिया। हमें पता है कि चमड़ी के रंग पर टिप्पणी करने पर कैसा लगता है । समानता और एकता जरूरी है । जब तक वह नहीं होगी, हम चुप नहीं बैठ सकते।’

No comments:

Post a Comment