Tuesday, June 9, 2020

टी20 इंटरनैशनल में इन टीमों ने बनाया रनों का पहाड़ June 09, 2020 at 07:33PM

छोटे मैदान, बड़े और बढ़िया बल्ले, ऐसे में रेकॉर्ड टूटने लाजमी है। कई दर्शकों को यह प्रारूप पसंद आता है। इसमें खूब चौके-छक्के लगते हैं और रन बनते हैं। देखते हैं टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों के बारे में...

तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 23 फरवरी 2019 को धमाकेदार खेल दिखाया। टीम ने तीन विकेट पर 278 रन बनाए। देहरादून में हुए मुकाबले में हजरतुल्लाह जजई ने 162 रन बनाए और आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। जजई ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए जो टी20 इंटरनैशनल का रेकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने उस्मान गनी के साथ 236 रन जोड़े जो टी20 इंटरनैशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। आयरलैंड की टीम छह विकेट पर 194 रन ही जोड़ पाई।

आईसीसी ने साल 2019 में टी20 में नई टीमों को शामिल किया। इसके बाद साल 2019 में करीब 80 देश टी20 इंटरनैशनल खेल रहे हैं। इस लिस्ट में ऐसी दो टीमें शामिल हैं जिन्हें क्रिकेट के लिए ज्यादा नहीं जाना जाता। 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक ने तुर्की के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया। सुदेश विक्रमसेकरा ने 36 गेंद पर 104 रन बनाए। इसके अलावा सुमित पोखरियाल ने 52 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। इस स्कोर के सामने तुर्की ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 21 रन पर आउट गई। चेक ने 257 रन से मैच जीता जो इस प्रारूप में सबसे बड़ जीत है। चेक के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 29 चौके और 14 छक्के लगाए। इस स्कोर में 39 एकस्ट्रा भी थे। तुर्की की टीम सिर्फ 8.3 ओवर ही खेल पाई।

ग्लेन मैक्सवेल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने हैं और 6 सितंबर 2016 को वह अपने रंग में थे। उन्होंने उस मैच में 65 गेंद पर 145 रन की पारी के लिए 65 गेंदों का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 263 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की टीम सिर्फ 189/9 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से मैच जीता।

साल 2007 में टी20 फॉर्मेट अभी नया-नया था। लेकिन श्रीलंका ने दिखा दिया था कि इस प्रारूप में क्या हो सकता है। यह 27वां टी20इंटरनैशनल मुकाबला था। श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों पर 88 और महेला जयवर्धन ने 27 गेंद पर 65 रन बनाए। पारी के अंत में जहां मुबारक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 13 गेंद पर 46 रन बना दिए। कीनिया की टीम सिर्फ 88 रन पर सिमट गई और श्रीलंका को 172 रन से जीत मिली। यह आईसीसी के किसी पूर्णकालिक सदस्य की सबसे बड़ी जीत थी।

22 दिसंबर 2017 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ जबर्दस्त आक्रामक खेल दिखाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े। राहुल ने 49 गेंद पर 89 रन बनाए। वहीं रोहित ने 43 गेंद पर 118 रन बना दिए। भारत ने 5 विकेट पर 260 रन बनाए। श्रीलंका ने 172 रन बनाए। भारतीय टीम को 88 रन से जीत मिली।

No comments:

Post a Comment