Tuesday, May 12, 2020

हैपी बर्थडे कायरन पोलार्ड: इस बल्लेबाज से डरते हैं दुनियाभर के गेंदबाज May 11, 2020 at 11:54PM

नई दिल्ली अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने शतक लगाया। टी20 क्रिकेट में उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी विपक्षी खेमे में हलचल पैदा करती है। उनकी फील्डिंग लाजवाब है। अपने पहले ही शतक में उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए थे। जी बात हो रही है कायरन पोलार्ड की। आज इस कैरेबियाई ऑलराउंडर का जन्मदिन है। पोलार्ड ने साल 2007 वर्ल्ड कप में अपना वनडे इंटरनैशनल डेब्यू किया। इसके बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने इन्हें 7 लाख 50 हजार यूएस डॉलर में खरीदा। चैंपियंस लीग में उन्होंने त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो की ओर से 18 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई जिसके बाद मुंबई ने इस बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। पोलार्ड ने दुनियाभर में टी20 लीग खेलने के मकसद से वेस्टइंडीज का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया था। वह पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलते हैं। हाल ही में उन्हें एक बार फिर कैरेबियाई टीम में शामिल किया गया और उन्हें वेस्टइंडीज की टी20 टीम की कमान सौंपी गई। पोलार्ड 2012 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे लेकिन 2016 की टीम का नहीं। पिछले साल आज ही के दिन उनके जन्मदिन के मौके पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की ट्रोफी जीती थी। पोलार्ड सिर्फ आईपीएल नहीं हीं, सीपीएल, बिश बैश लीग, इंग्लैंड टी20 कप, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग भी खेलते हैं।

No comments:

Post a Comment