Monday, April 27, 2020

एशेज से बड़ी है भारत-पाक सीरीज, ICC दे ध्यान: सकलैन April 27, 2020 at 07:18PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज कब होगी इसका भले अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने इसके लिए माहौल बनाना तैयार कर दिया है। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर () भी चाहते हैं कि दोनों देशों (India vs Pakistan) को अपनी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता जारी रखनी चाहिए। मुश्ताक के मुताबिक, दोनों देशों के बीच में खेली जाने वाली सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है। सकलेन मुश्ताक ने कहा कि दोनों देश अगर यह सीरीज खेलते हैं तो यह दोनों के लिए विन-विन वाली स्थिति है। इसमें खेल और वित्तीय लिहाज से भी दोनों बोर्ड को लाभ होगा और इसके दोनों देशों के आपसी संबंध (Indo-Pak Relation) भी सुधारने में मदद मिल सकती है। इन दिनों सबसे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज () ने यह प्रस्ताव रखा था कि भारत-पाकिस्तान को कोविड- 19 के खिलाफ फंड इकट्ठा करने के मकसद से एक वनडे सीरीज खेलनी चाहिए। भारत में इसे कहीं से भी कोई समर्थन नहीं मिला था और पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावसकर और मदद लाल ने इसे बकवास करार दिया। लेकिन पाकिस्तान ने अख्तर की इस मांग को लगातार समर्थन मिला है। सबसे पहले शाहिद अफरीदी ने इस मांग को सही करार दिया था और अब इस पूर्व स्पिनर ने भी इसका समर्थन किया है। इस 43 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर ने पीटीआई से कहा, 'आप खिलाड़ियों को क्या कहते हैं? आप उन्हें हीरो कहते हैं और उनका काम क्या है? उनका काम अच्छा खेल दिखाना है। हारना या जीतना खेल का हिस्सा है। क्रिकेट कोई युद्ध नहीं है। इसलिए मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए।' अपने करियर में 44 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेलने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, 'इसे इस नजरिए से नहीं देखना चाहिए कि पाकिस्तान भारत से नहीं खेल रहा है तो उसे नुकसान हो रहा है। इसकी बड़ी तस्वीर देखी जानी चाहिए। दोनों देशों को खेल को प्रमोट करना चाहिए। और अगर हम दोनों खेलते हैं तो यह विन-विन (जीत और जीत) की स्थिति होगी। संभवत: दोनों के संबंधों में भी सुधार आए।' 496 इंटरनैशनल विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, 'यह दोनों देशों को करीब ला सकता है। मैं आईसीसी से प्रार्थना करता हूं कि वह इस मामले में दखल दे। वित्तीय रूप से यह बीसीसीआई और पीसीबी के लिए विन-विन स्थिति है। यह सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है।'

No comments:

Post a Comment