Thursday, April 23, 2020

आपने खेला ICC का लॉकडाउन स्पेशल गेम? April 22, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली खतरनाक कोरोना वायरस के कारण सभी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिताएं नहीं हो रही हैं और क्रिकेट जगत की दिग्गत हस्तियां सोशल मीडिया पर अपनी कलाकारी शेयर कर रही हैं। इसी लिस्ट में अब इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भी शामिल हो गई जिसने लॉकडाउन में एक गेम खेलने का मौका दिया है। लॉकडाउन के चलते क्रिकेटर और अधिकारी अपने-अपने घर पर समय बिता रहे हैं। कुछ अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं तो कुछ टिकटॉक वीडियो बनाकर फैंस से जुड़े हैं। आईसीसी ने भी ट्विटर पर इस गेम को शेयर किया है। पढ़ें, यह गेम 'बुक क्रिकेट' की तरह है जिसमें इमेज (GIF) पर तेजी से पन्ने पलटते दिख रहे हैं और किसी को भी बस क्लिक कर उसे रोकना होता है। इसमें जैसे ही रुकता है तो उस पर शॉट (यानी सिक्स, फोर) या बोल्ड, कैच आउट आता है। आईसीसी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि बुक का एक गेम, जो 'वर्ल्ड बुक डे' मनाने के लिए है। इस इमेज पर छह बार क्लिक करिए और बताइए कि ओवर में आपका स्कोर क्या रहा।' सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अपने-अपने स्कोर शेयर कर रहे हैं। क्रिकेट गतिविधियां ठप होने से कई क्रिकेट बोर्ड परेशान भी हैं और पैसे, फंड की कमी से जूझ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment