Tuesday, March 31, 2020

भारतीय फुटबॉलर्स ने मिलकर मदद की; हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोला March 31, 2020 at 05:46PM

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनियाभर में सभी खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में भारतीय फुटबॉलर्स ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की राशि जमा कराई है। इससे पहले क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, बीसीसीआई और गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी मदद की है। वहीं, इंग्लैंड में एमसीसी ने हॉस्पिटल के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पार्किंग और स्टोरेज स्पेस खोल दिया है। नेशनल हेल्थ सर्विस का स्टाफ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम हमेशा देने से ज्यादा पा सकते हैं। यही कारण है कि जरूरत के समय में राष्ट्रीय टीम के हम सभी खिलाड़ी एक साथ आए हैं और हम सबने राशि दी है जो कि पीएम-राहत कोष भेजी गई है। हम यहां (ट्विटर पर) इसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं ताकि यह अन्य ऐसे लोग भी दान करें, जो सक्षम हैं।’’

मिडफील्डर हल्दर बच्चों को खाना खिला रहे
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि मिडफील्डर प्रणॉय हल्दर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और बच्चों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। हल्दर ने कहा, ‘‘बैरकपुर मंगल पांडे फुटबॉल कोचिंग शिविर में काफी सारे बच्चे हैं जो रोज कमाकर खाते हैं। अब हालात थोड़े मुश्किल हो गए हैं और मैं इस समय उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा हूं। इसलिए मैं उन्हें भोजन और कुछ जरूरी चीजें बांट रहा हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेशन पर रहने वालों और बाहर रहने वाले अन्य लोगों को बुनियादी चीजें बांट रहा हूं।’’

हल्दर ने इसके अलावा सीएम राहत कोष में 20000 रुपये भी दान किया है। वहीं, पूर्व खिलाड़ियों महताब हुसैन, रहीम नबी, डेंसन देवदास, संदीप नंदी, देबब्रत रॉय ने मौजूदा खिलाड़ियों प्रिटम कोटाल, अरिंदम भटटाचार्य, प्रबीर दास, सौविक चक्रवर्ती, देबजीत मजूमदार और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मुश्किल समय में एकजुटर होकर लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस से 8 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। यहां अब तक तीन हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के पार हो गई है। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।

रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए दिए
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 80 लाख रुपए डोनेट किए हैं। रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘हमें अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े करने की जरूरत है और ये हम पर है।’’ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने यूथफीड इंडिया के साथ मिलकर एक हफ्ते में 1.25 करोड़ का फंड इकट्ठा किया। इससे करीब एक लाख लोगों की मदद हुई है। इससे कई शहरों में गरीब मजदूरों के लिए जीवनयापन का सामान मुहैया कराया गया। सानिया ने बताया कि आगे भी ये जारी रखेंगी। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सीएम फंड में एक लाख और पीएम केयर्स में 2 लाख डोनेट किए।

##

अमेरिका के अगस्ता गोल्फ क्लब ने 15 करोड़ रुपए दिए
अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल है। वहां के अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब ने करीब 15 करोड़ रुपए डोनेट किए। ये क्लब गोल्फ मास्टर्स का आयोजन करवाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील छेत्री समेत सभी भारतीय फुटबॉलर्स ने दान राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई। -फाइल

No comments:

Post a Comment