Friday, February 7, 2020

120 किलो चॉकलेट से बना रोनाल्डो का 1.87 मीटर लंबा स्टेच्यू, तैयार करने में लगे 200 घंटे February 07, 2020 at 05:44PM

ज्यूरिख. पुर्तगाल के चॉकलेट निर्माता जॉर्ज कारडोसो ने चॉकलेट से फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक स्टेच्यू बनाया है। स्विट्जरलैंड के गिविसेज में एक चॉकलेट फैक्ट्री में बने 1.87 मीटर लंबे इस स्टेच्यू को बनाने में 120 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल हुआ है। इसे तैयार करने में 200 घंटे लगे हैं।

इस स्टेच्यू में रोनाल्डो की जर्सी नंबर-7 के साथ उनकी टीम पुर्तगाल का बैज लगा है। इस स्टेच्यू ने 2016 में हुए यूरो कप की याद दिला दी है। तब पुर्तगाल ने फ्रांस को 1-0 से हराकर खिताब जीता था।कारडोसो ने इस तैयार करने में रोनाल्डो से जुड़ी हर छोटी बात का ध्यान रखा है कि वे मैच में कैसे शॉट्स पहनते हैं। उनके बूट और शीन पैड कैसे होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चॉकलेट स्टेच्यू।

No comments:

Post a Comment