Tuesday, March 1, 2022

कनकशन से उबरे स्मिथ, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार February 28, 2022 at 11:20PM

इस्लामाबाद: ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान (Steve Smitha) ने कहा है कि वह पिछले महीने सिर में लगी चोट (कनकशन) से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उन्हें 1998 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज () का इंतजार है। स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में एक टी20 मैच (Australia vs Sri Lanka) के दौरान छक्का बचाने के प्रयास में सिर में चोट लगी थी। वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैच नहीं खेल सके। उन्होंने मंगलवार को एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अब ठीक लग रहा है । पिछले कुछ दिन से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। आज के अभ्यास सत्र के बाद और अच्छा लग रहा है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अभ्यास किया जहां पहला टेस्ट खेला जाना है। दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक कराची में और तीसरा 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘हालात के अनुकूल ढलना अहम है। इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है । हमें पता है कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि टीम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टोन एगर की पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की जांच कराई गई और पाकिस्तान तथा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड दोनों ने जांच के बाद कहा कि यह धमकी विश्वसनीय नहीं थी।

No comments:

Post a Comment