Tuesday, March 1, 2022

वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में लौटी महिला टीम, अफ्रीका के बाद विंडीज को चटाई धूल February 28, 2022 at 09:16PM

रेंगियोरा (न्यूजीलैंड): सलामी बल्लेबाज के 67 गेंद में 66 रन की मदद से भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप से पूर्व आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 81 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टीम के पहले अभ्यास मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण मंधाना को निगरानी में रखा गया था। उन्होंने चोट लगने के दो दिन बाद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 50 ओवर में 258 रन तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज टीम नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। भारत को रविवार को पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है जिसने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 2017 की उपविजेता भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शेफाली वर्मा को चिनेले हेनरी ने खाता खोले बिना ही आउट कर दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना क्रीज पर आए और दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। मंधाना ने 67 गेंद में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए। चेरी अन फ्रेसर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। दीप्ति ने 64 गेंद में 51 रन बनाए जिसमें एक ही चौका शामिल था। कप्तान मिताली राज ने 42 गेंद में 30 रन का योगदान दिया जबकि यस्तिका भाटिया ने 53 गेंद में 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और उसने चार विकेट 53 रन पर ही गंवा दिए। विकेटकीपर शेमेइन कैंपबेल ने 81 गेंद में 63 रन बनाए जबकि हेली मैथ्यूज ने 61 गेंद में 44 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सात ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि मेघना सिंह और दीप्ति को दो दो विकेट मिले। झूलन गोस्वामी ने आठ ओवर में सिर्फ 14 रन दिए।

No comments:

Post a Comment