Wednesday, February 9, 2022

Video: सरपट दौड़ रहे थे केएल राहुल, तभी हो गई एक गफलत, यूं गंवाना पड़ा विकेट February 09, 2022 at 01:31AM

अहमदाबाद: कहा जाता है कि क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं होती। एक छोटी सी गलती का खामियाजा विकेट गंवाकर भुगतना पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे () में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अच्छा खेल रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, तभी रन दौड़ते वक्त अपने ही कॉल पर रन आउट हो गए। उन्हें 49 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। यह सब हुआ पारी के 30वें ओवर में। दरअसल, केमर रोच ने ओवर की चौथी गेंद की। केएल राहुल ने गुड लेंथ की गेंद को स्क्वेयर ऑफ द विकेट की ओर ड्राइव करते हुए अपने पार्टनर सूर्यकुमार यादव को दो रन लेने के लिए कहा। पहला रन दोनों ने बड़ी तेजी से पूरा किया। केएल राहुल दूसरे रन के लिए आधी क्रीज तक पहुंचे ही थे कि वह थोड़ी देर के लिए रुक से गए। बस यहीं चूक हो गई। जब तक वह रन पूरा करते उससे पहले ही अकील हुसैन का सटीक थ्रो विकेटकीपर शाई होप के पास पहुंच गया और उन्होंने पलक झपकते स्टंप्स बिखेर दिए। यहां कॉमेंटेटर्स भी हैरान रह गए थे कि आखिर केएल राहुल रन पूरा करने से पहले क्यों रुके? हालांकि, अब कुछ नहीं सकता था। केएल राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव भी हैरान थे। वह अपने साथी को निराश लौटते देख रहे थे। उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment