Wednesday, February 9, 2022

IPL Auction Date- आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका : सबा करीम February 08, 2022 at 10:48PM

बेंगलुरु: आईपीएल फ्रैंचाइजी () टीम के प्रतिभा तलाश प्रमुख सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि इस साल आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका है जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिए स्वस्थ माहौल बन गया है। आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु (IPL Auciton Date) में होगी। इस बार से आईपीएल में दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को शामिल किया गया है। दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्लेऑफ (IPL Playoffs) खेला था । पिछले तीन सत्र में शिखर धवन (Shikhar Dhawan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता के सूत्रधार रहे। लेकिन इस बार टीम ने अश्विन, अय्यर और धवन को रिलीज कर दिया है। करीम ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें लचीला रुख अपनाना होगा। कोर खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलता है क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अनुभवी और नये खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है। आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का मौका है। सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी । इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिए स्वस्थ माहौल बनेगा।’ दिल्ली ने पंत, अक्षर पटेल (Axar Patel), पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) और एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा, ‘हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है । हम कुछ और मैच विनर को जोड़ना चाहेंगे ताकि मुकम्मिल टीम बन सके।’

No comments:

Post a Comment