Friday, January 7, 2022

विराट कप्तान होते तो नहीं नहीं हारती टीम इंडिया! इशारों-इशारों में बहुत कुछ गए कांबली January 07, 2022 at 01:03AM

नई दिल्ली जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम को 29 साल बाद किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका (IND v SA Test Series) ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंजरी की वजह से नहीं खेले। विराट की कमी टीम को खली। इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने वांडरर्स में 5 टेस्ट खेले थे जिनमें से उसे 2 में जीत मिली थी जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे। दिग्गजों का कहना है कि केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में उन्हें विराट जैसी आक्रामकता नहीं दिखाई दी। हालांकि अच्छी बात यह है कि कोहली की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वापसी संभव है। टीम इंडिया की हार के बाद (Vinod Kambli) ने कोहली को लेकर एक खास बात कही है। कांबली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ' टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में 200 रन डिफेंड करते हुए कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा। इसलिए ये कप्तान खास है जिसकी कदर नहीं की गई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले ने काफी कुछ साफ किया है।' विराट कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया। हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना था कि विराट ने जब टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कही तो खुद गांगुली ने उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। हालांकि बाद में विराट ने कहा कि जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की बात कही तो उन्हें किसी ने नहीं रोका। विवादों के बीच टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour Of South Africa) पर पहुंची है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले विराट ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझसे मीटिंग से डेढ़ घंटा पहले संपर्क किया गया था। इस दौरान कोई और संपर्क नहीं किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने मुझसे टेस्ट टीम के चयन को लेकर बात की थी। पांचों चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं अब वनडे कप्तान नहीं हूं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन (IND v SA Cape Town Test) खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 3 में हार मिली है जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment