Thursday, January 6, 2022

देखिए कैसे जीरो पर आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए पंत, VIDEO वायरल January 06, 2022 at 12:44AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। पंत को पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरेन ने विकेट के पीछे कैच आउट किया। पंत ने जिस गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया उसकी खूब आलोचना हो रही है। यही नहीं आउट होने के बाद इस विकेटकीपर ने एक और गलती कर दी। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब पंत आउट आउट होने के बाद मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम के ड्रेसिंग रूम में जा घुसे। रबाडा की गेंद पर आउट होने के बाद पंत अपने सिर को नीचे किए ग्राउंड से बाहर जाने लगे। इस दौरान वह भूल गए कि वह किस ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे हैं। वह सीधे दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में चले गए, हालांकि बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो वापस भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य से 122 रन पीछे दक्षिण अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन बुधवार को 2 विकेट पर 118 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है। स्टंप के समय कप्तान डीन एल्गर 46 रन और रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे। भारत के लिए पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने एक-एक विकेट लिया है। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 266 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने नाबाद 40 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जानेसन ने 3-3 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment