Thursday, January 6, 2022

उस्मान ख्वाजा का फैमिली शो: ढाई साल बाद मिला मौका, शतक ठोका तो खुशी से उछली पत्नी January 06, 2022 at 01:38AM

सिडनीएशेज सीरीज के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। 2019 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे ख्वाजा को ट्रेविस हेड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण ही टीम में जगह मिली थी। पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा ने इस मौके के दोनों हाथों से भुनाया और सेंचुरी ठोक दी। कमबैक किंग या फैमिली मैन उस्मान ख्वाजा ने एकबार बता दिया कि उन्हें क्यों कमबैक किंग कहा जाता है। इस शानदार नजारे को देखने के लिए ख्वाजा का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। शतक के जश्न में पत्नी और बेटी ने भी पूरा साथ दिया। ख्वाजा ने जैसे ही दौड़कर दो रन लिए और अपना शतक पूरा किया, तब उनकी पत्नी का रिएक्शन देखने लायक था। मैच के बाद पत्नी रेचल ने इंटरव्यू दिया, जहां बोलीं कि पूरे परिवार को इस शानदार पल का लंबे वक्त से इंतजार था। ऑस्ट्रेलिया के लिए बने सूत्रधार206 गेंद में 137 रन की पारी के दौरान 35 वर्षीय उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सूत्रधार की भूमिका निभाई। स्टीव स्मिथ (67) के साथ शतकीय साझेदारी की। एक छोर से विकेट गिरते देख ख्वाजा ने 201 गेंद में 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, उन्हें 30 के स्कोर पर जीवनदान मिला था जब जैक लीच की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच छोड़ा था। 3 हजार टेस्ट रन भी पूरे उस्मान ख्वाजा ने अपनी इस पारी के साथ 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। सात घंटे की उनकी पारी का अंत स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया। मैदान पर जमा करीब 25000 दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया, इससे पहले अपना 81वां टेस्ट खेल रहे स्मिथ ने अपना 33वां अर्धशतक 116 गेंद में पूरा किया । उन्होंने जब 30 रन बनाये जो टेस्ट क्रिकेट में 6996 रन बनाने वाले जस्टिन लैंगर को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हो गए, उन्होंने मौजूदा कोच लैंगर से 24 टेस्ट कम में यह आंकड़ा छुआ।

No comments:

Post a Comment