Tuesday, January 11, 2022

वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ कोरोना January 11, 2022 at 01:00AM

चेन्नई भारतीय कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। अब सुंदर का 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे इंटरनैशनल वनडे मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है। तमिलनाडु का 22 साल का खिलाड़ी बेंगलुरू में वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ा है जिन्हें एक या दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, ‘वॉशिंगटन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और अब तक मुंबई में सीमित ओवरों के विशेष खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है। वह बेंगलुरू (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में था जब पॉजिटिव पाया गया।’ पता चला है कि वॉशिंगटन वनडे सीरीज के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में नहीं जा पाएंगे और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में बीसीसीआई उन्हें अलग से दक्षिण अफ्रीका भेजेगा या नहीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पार्ल में 19 जनवरी से शुरू होगी। दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इसी स्थान पर 21 जनवरी को होगा जबकि अंतिम मैच केपटाउन में खेला जाएगा। चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे वाशिंगटन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और अपनी राज्य की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी।

No comments:

Post a Comment