Tuesday, January 11, 2022

जनाब टाटा IPL कहिए... चीनी कंपनी VIVO की छुट्टी, स्वदेशी कंपनी होगी Title sponser January 10, 2022 at 11:21PM

नई दिल्ली टाटा आईपीएल, जी हां। अब यह सुनिए, पढ़ने और देखने की आदत डाल लीजिए क्योंकि देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घराने ने क्रिकेट में एंट्री मार ली है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर अब टाटा होगा, जो चीनी कंपनी वीवो की जगह लेगा। इसी साल बदल जाएगा IPL का नाम आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने खुद इसकी जानकारी दी। भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा ग्रुप इसी साल से यह जिम्मेदारी संभालेगा। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया। चीन विरोधी मुहिम के बीच हटा था वीवो वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रूपये में खरीदे थे, लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था। उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था। वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया। एक साल के लिए ड्रीम-11 बना था स्पॉन्सर ड्रीम-11 ने साल 2020 एडिशन के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। 222 करोड़ रुपये में हुई इस डील के बाद कोरोना वायरस के खौफ के चलते टूर्नामेंट 2020 में यूएई में खेला गया था। वीवो की वापसी के बाद अब फिर स्वदेशी कंपनी का नाम आईपीएल से जुड़ गया है। कब होगा मेगा ऑक्शन? साथ ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ने यह भी पुष्टि की कि मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने फैसला नहीं किया है खिलाड़ियों को साइन करने के लिए दो नई टीमों को कितना समय दिया जाना है। उन्हें कम से कम कुछ हफ्ते का समय दिया जाएगा और एक या दो दिनों में लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को औपचारिक पत्र जारी किए जाने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment