Monday, January 3, 2022

विराट कोहली की बल्लेबाजी पर मचा बवाल बेबुनियाद, उन्हें बस क्रीज पर थोड़ा समय बिताने की जरूरत: गौतम गंभीर January 03, 2022 at 01:45AM

नई दिल्ली साल 2021 में विराट कोहली बल्ले ( batting) से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। 33 वर्षीय कोहली (Virat Kohli) ने 2021 में सिर्फ 536 रन ही बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 28.21 का रहा। इस साल कोहली कोई शतक नहीं लगा पाए। कोहली कमर में चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India Tour of South Africa) पहले टेस्ट में भी कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदबाजी का पीछा करते हुए आउट हुए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि पहले टेस्ट में कोहली का आउट होना पर हो रही चर्चा बेबुनियाद है। गंभीर ने कहा कि कोहली ने बल्ले से भारत के लिए बहुत शानदार खेल दिखाया है। गंभीर को लगता है कि विराट कोहली को क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहिए और ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में गंभीर ने लिखा, 'पहले टेस्ट में विराट के आउट होने पर तमाम सवाल किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि ये सब बातें बेबुनियाद हैं और इनसे बेकार का शोर हो रहा है। कोहली ने भारत के लिए बहुत रन बनाए हैं, उन्हें बस ऑफ-स्टंप के बाहर कुछ गेंदें छोड़ने और कुछ समय क्रीज पर बिताने की जरूरत है।' विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर लगातार आउट हो रहे है। सेंचुरियन टेस्ट के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कोहली को सलाह दी थी कि वह सचिन तेंदुलकर से बात करके यह जानने का प्रयास करें कि आखिर ऑफ स्टंप के बाहर शॉट खेलने की आदत को कैसे काबू किया जाए। गावस्कर ने उन्हें सचिन की सिडनी में जनवरी 2004 में खेली गई पारी के बारे में याद दिलाया। सचिन ने उस टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक लगाया था। अपनी 241 रन की पारी में सचिन ने एक बार भी कवर ड्राइव नहीं खेला था।

No comments:

Post a Comment