Sunday, January 2, 2022

कप्तानी विवाद या कुछ और.. क्यों प्रेस कॉन्फेंस में नहीं आ रहे कोहली? द्रविड़ ने खोला राज January 02, 2022 at 12:57AM

जोहानिसबर्गभारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत मिली। कोहली सेना ने मेजबान को 113 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाते हुए सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में जीत दर्ज करने वाली एशिया की पहली और दुनिया की तीसरी टीम बनने का तमगा हासिल किया था। नव वर्ष से ठीक पहले मिली खास जीत के जश्न में सभी डूबे हुए थे। उम्मीद थी कि खुद प्रेस कॉन्फेंस में आएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसा क्यों हुआ इस बारे में टीम के हेड ने बताया है। भारत के पूर्व कप्तान से जब ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कारण से पर्दा हटाया। उन्होंने कहा, 'देखिए, यह मैं तय नहीं करता हूं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन जाएगा। यह मीडिया टीम तय करती है। वह जल्द ही आप लोगों के सामने आएंगे। मुझे इस बारे में बताया गया है कि वह केपटाउन में होने वाले अपने 100वें शतक की तैयारी में लगे हुए हैं। वह उससे पहले आप सभी के सामने आएंगे और आप सभी उनसे सवाल कर सकते हैं।' कोहली का सौवां टेस्ट इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट होगा जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि कप्तानी विवाद के बाद साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद से विराट कोहली मीडिया के सामने नहीं आए हैं। उन्होंने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के उस बयान के उलट बयान दिया था, जिसमें वनडे कप्तानी के बारे में मीडियो में ऐलान से पहले चर्चा करने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा था कि इस टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुझे बताया गया कि मैं वनडे टीम का कप्तान नहीं रहूंगा। दूसरी ओर, गांगुली ने कहा था कि इस बारे में उन्होंने खुद विराट से बात की थी। खैर, कोहली ने फिलहाल 98 टेस्ट खेले हैं और 50.35 की शानदार ओसत से 7854 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 7 दोहरे शतक सहित 27 शतक और 27 अर्धशतक हैं। उनके नाम कई अहम रिकॉर्ड दर्ज हैं। हालांकि, 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना होती रही है। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।

No comments:

Post a Comment