Sunday, January 2, 2022

कोहली के बल्ले से कब निकलेगा शतक? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ऐसा जवाब January 02, 2022 at 04:00AM

जोहानिसबर्गभारतीय टीम का जब भी कोई मैच होता है तो उससे पहले एक बात की चर्चा जरूर होती है। वह है के शतक की। उन्होंने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी। उसके बाद से तीन अंकों तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं। अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में सोमवार से खेलना है तो उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे। इस बारे में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड से पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैच शुरू होने के बाद कोच ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। नतीजों पर नियंत्रण नहीं हो सकता। हम अच्छी तैयारी पर जोर दे रहे हैं ताकि टीम अच्छे फॉर्म में रहे।’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वह अपनी तैयारी और अभ्यास कर रहा है और पिछले दो सप्ताह में मैदान के भीतर और बाहर जिस तरह टीम से जुड़ा रहा, वह वास्तव में शानदार कप्तान है।’ कोच ने कहा, ‘इससे पहले टेस्ट की तैयारी में आसानी हुई। विराट ने काफी जिम्मेदारी खुद संभाली और उसके साथ काम करने में मजा आता है। निजी तौर पर भी वह अच्छी लय में है और जल्दी ही बड़ी पारियां खेलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘उसे टीम के साथ देखकर लगता है कि वह कितनी शांति से तैयारी करता है और कोई दबाव नहीं लेता। हो सकता है कि अगले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन जल्दी ही खेलेगा। मुझे पूरा यकीन है।’ यह पूछने पर कि क्या बायो बबल में रहने की थकान कोहली और अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म का कारण है, द्रविड़ ने कहा, ‘बहुत सारी बातें हो सकती है। आपके कैरियर में ऐसा दौर आता है जब आपको लगता है कि आप अच्छा खेल रहे हैं लेकिन बड़े स्कोर नहीं बन रहे। यह सभी के साथ होता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अच्छी बात यह है कि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और जल्दी ही बड़ा स्कोर बनायेंगे।’ चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि यह अभी चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे चिंता शब्द के इस्तेमाल से ही नफरत है। वह अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है। उसने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं और दस साल में काफी सफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसा दौर आता है लेकिन यह चिंता का विषय नहीं है। लेकिन क्रीज पर जमने के बाद आप शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद करते हैं। पहले टेस्ट में के एल राहुल के शतक से उसकी उपयोगिता पता चली।’ द्रविड़ ने यह भी कहा कि पिछले मैच में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों को शॉट्स के चयन में सावधानी बरतनी होगी। भाषा के इनपुट के साथ

No comments:

Post a Comment