Thursday, December 9, 2021

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, नाम पर लग चुकी है मुहर! December 09, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली केएल राहुल भारत के अगले उपकप्तान हो सकते हैं। वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल की टीम के लिए राहुल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 29 वर्षीय राहुल को इस पद का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। सीमित ओवरों में विराट कोहली की कप्तानी के दिन बुधवार को समाप्त हो गए। टीम प्रबंधन ने यह जिम्मेदारी अब पूरी तरह रोहित शर्मा को सौंप दी है। रोहित पहले वनडे इंटरनैशनल में टीम के उपकप्तान थे। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ शायद ही बने रहें। उस समय वह 37 साल के होंगे। केएल राहुल जिन्हें आईपीएल के जरिए कप्तानी का काफी अनुभव हो चुका है, को उनका डिप्टी बनना तय माना जा रहा है। एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया, 'केएल राहुल अगले उपकप्तान होंगे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में यह स्वाभाविक पसंद है। पिछले कुछ साल में उन्होंने शानदार काम किया है। उनके पास 6-7 साल का क्रिकेट बाकी है और वह अगले कप्तान के तौर पर तैयार भी हो सकते हैं। रोहित और विराट के साथ ही उनके पास राहुल द्रविड़ भी होंगे, जिनसे वह काफी कुछ सीख सकते हैं। भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल एक बार दोबारा सभी प्रारूपों में टीम मैनेजमेंट की सोच में आए। वह पहले भी तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म की वजह से उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से बाहर होना पड़ा था। वह काफी समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे थे। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कर्नाटक के इस बल्लेबाज की भूमिका लगातार अहम होती गई है। वह अच्छा खेल रहे हैं और टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। सिलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्य केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाना चाहते हैं। सिलेक्शन कमिटी के कुछ सदस्य चाहते थे कि ऋषभ पंत को सीमित ओवरों में टीम का उपकप्तान बना दिया जाए। 24 वर्षीय पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में लीग स्टेज पर टीम टॉप पर रही थी। पंत की कम उम्र और आईपीएल में उनकी प्रभावशाली कप्तानी के साथ ही डीआरएस में विकेटकीपर की अहम भूमिका ने उनका दावा काफी मजबूत किया था। आखिर में टीम प्रबंधन ने हालिया फॉर्म को देखते हुए केएल राहुल पर सहमति बना ली है। इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से कहा, 'ऋषभ काफी युवा हैं और इस उम्र में उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी देना उन पर अतिरिक्त दबाव हो सकता है। जब सीनियर्स साथ हैं तो वह काफी कुछ सीख सकते हैं। निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सही फैसला होगा।' अगर इन रिपोर्ट्स को सही मानें तो रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में राहुल की पहली जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका दौरे पर होग सकती है। भारत को वहां तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

No comments:

Post a Comment