Thursday, December 9, 2021

रुतुराज गायकवाड़ का प्रचंड फॉर्म जारी, विजय हजारे ट्रोफी में खेली 154 रन की धमाकेदार पारी December 09, 2021 at 02:37AM

राजकोट रुतुराज गायकवाड़, आईपीएल में इस खिलाड़ी ने खूब वाहवाही बटोरी और अब घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार फॉर्म जारी है। उनकी शानदार सेंचुरी की मदद से महाराष्ट्र ने घरेलू 50 ओवर टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया। गायकवाड़ ने 143 गेंद पर नाबाद 154 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए। महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। छत्तीसगढ़ ने अमनदीप खरे और शशांक सिंह की हाफ सेंचुरी की मदद से 7 विकेट पर 275 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी ने चार विकेट अपने नाम किए। जवाब में महाराष्ट्र की शुरुआत शानदार रही गायकवाड़ ने यश नाहर के साथ पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में 120 रन की साझेदारी की। नाहर 61 गेंदों पर 1 छक्के और छह चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए। वह अजय मंडल की गेंद पर स्टंप हुए। इसके बाद नौशाद शेख ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और दोनों मिलकर स्कोर को 216 तक ले गए। शेख भी 37 रन बनाकर मंडल का शिकार बने। अंत में राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय हजारे में यह गायकवाड़ की लगातार दूसरी सेंचुरी थी। बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ भी उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। लगातार अपनी पारियों से वह भारतीय टीम के लिए अपना दावा मजबूत करते जा रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर गायकवाड़ को भारतीय टी20 टीम में चुना गया था। वहां उन्होंने दो मैचों में 35 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल के यूएई चरण में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। मैच की बात करें तो छत्तीसगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शुरुआती चार विकेट 69 रन पर गिर चुके थे। ऐसे में शशांक सिंह और अमनदीप खरे ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। आखिर में छत्तीसगढ़ का स्कोर 175 रन तक पहुंचा।

No comments:

Post a Comment