Tuesday, December 7, 2021

बाबर आजम... बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग और कप्तानी, मैं एक्सपर्ट हूं मेरे को सब आता है, फैंस ने लिए मजे December 07, 2021 at 03:07AM

नई दिल्ली पाकिस्तान ने बांग्लादेश (BAN vs PAK 2nd Test) के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑफ स्पिन गेंदबाज साजिद खान (35/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मेहमान पाक टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी में 26 ओवर में 76 रन पर 7 विकेट चटकाकर जीत की उम्मीदें कायम कर ली है। चौथे दिन यानी मंगलवार को पाकिस्तान के () ने भी बोलिंग में हाथ आजमाए। इंटरनैशनल क्रिकेट में यह पहला मौका था जब बाबर गेंदबाजी करने उतरे। बाबर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कई बार बल्लेबाज को परेशान किया। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वह अपनी गेंदों को अच्छी टर्न करा रहे थे। बाबर के फैंस के लिए अपने चहेते को गेंदबाजी करते हुए देखना सुखद एहसास था। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बाबर ने एक ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ एक रन ही खर्चे। पाकिस्तान के कप्तान का बोलिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो खूब रास आ रहा है और वह इस पर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने फोटो अपलोड कर कैप्शन लिखा, ' बाबर आजम बैटिंग, बोलिंग, फील्डिंग और कप्तानी के बाद, मैं एक्सपर्ट हूं मेरे को सब आता है।' पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 300 रन बनाकर पारी घोषित की मैच की बात करें तो मैच के शुरुआती तीन दिनों का खेल का अधिकांश हिस्सा बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। इस दाौरान महज 63.2 ओवर का खेल संभव हो सका। पाकिस्तान ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में चार विकेट पर 300 बनाकर पारी घोषित कर दी। उस समय लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा लेकिन साजिद के छह विकेट के कारण बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए 25 रन की जरूरत है खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल में एक घंटे पहले खत्म करना पड़ा। अभी एक दिन का खेल बचा है और बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए और 25 रन की जरूरत है जबकि टीम पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 224 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बचे हुए है। स्टंप्स के समय अनुभवी शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर खेल रहे थे । उनके साथ तैजुल इस्लाम खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद थे। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीता था।

No comments:

Post a Comment