Tuesday, November 23, 2021

अगर पंजाब किंग्स के मालिक वाडिया की बात मान ली गई तो IPL में क्रांति आ जाएगी November 23, 2021 at 01:19AM

नई दिल्लीपंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया का मानना है कि अब समय आ गया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम को ‘ऑफ सीजन’ (जब टूर्नामेंट न चल रहा हो) में विदेशों में प्रदर्शनी मैच खेलने की अनुमति दे क्योंकि इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी। पिछले महीने दो टीम के लिए बोली लगाने के दौरान आईपीएल वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया। इन टीम की बोली 1.5 अरब डॉलर में लगी और इसमें विदेशी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी। वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई को ऑफ सीजन में उन स्थानों पर मैच आयोजित करने पर विचार करना चाहिए जहां अधिक भारतीय प्रवासी हैं। इससे आईपीएल को आगे बढ़ाने में ही मदद मिलेगी। खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए ऑफ सीजन में तीन से पांच मैच का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक साल शीर्ष चार फ्रेंचाइजी टीम को मियामी या टोरंटो या सिंगापुर में कुछ मैच खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी।’

No comments:

Post a Comment