Tuesday, November 23, 2021

भले ही वह कप्तान हों लेकिन वह 'चिकनी सड़क' पर हैं, टीम में अजिंक्य रहाणे के स्थान पर क्या बोले आकाश चोपड़ा November 23, 2021 at 08:52PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि भले ही () को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान बना दिया गया हो लेकिन उनके लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। चोपड़ा (Chopra) का कहना है कि रहाणे बहुत फिसलन भरी सड़क पर हैं। उनका कहना है कि रहाणे (Rahane) के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। 33 साल के रहाणे कानपुर टेस्ट ( Kanpur Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए लौट आएंगे। रहाणे (Rahane) के लिए न्यूजीलैंड सीरीज कितनी जरूरी है, इस मुद्दे पर चोपड़ा (Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। उन्होंने कहा कि रहाणे बेशक अच्छे कप्तान हैं, लेकिन उन्हें बल्ले से भी प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, 'यह उनके लिए काफी अहम सीरीज है। वह पहले टेस्ट के लिए कप्तान हैं लेकिन मेरी नजर में वह काफी चिकनी सड़क पर हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती तो वही कप्तान थे। उन्होंने मेलबर्न में शतक भी लगाया था। हालांकि, उसके बाद नंबर कम हुए हैं। उन्होंने एकाध अच्छी पारी खेली है लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी सीरीज नहीं खेली है। यह उनके पूरे करियर का पैटर्न रहा है।' चोपड़ा ने आगे कहा कि रहाणे 70 के करीब टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन अभी तक उनके पास एक बड़ी सीरीज नहीं हैं। यह एक बहुत चिंताजनक बात है। उन्होंने कहा, '70 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के बाद, टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जबकि वह टीम के उपकप्तान हैं। सबसे बड़ी समस्या है उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी एक शतक के अलावा, कोई बड़ा अहम स्कोर नहीं था। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्होंने सिर्फ एक अच्छी पारी खेली। जब भारतीय टीम इंग्लैंड गई तब भी कहानी कुछ ऐसी ही थी। वहां उन्होंने लॉर्ड्स पर हाफ सेंचुरी लगाई थी। एक टेस्ट सीरीज ऐसी नहीं है जिसमें उन्होंने 500 रन बनाए हों। जबकि अब तक ऐसा हो जाना चाहिए था।' इंग्लैंड में रहाणे का फॉर्म बहुत खराब रहा था। इस साल की शुरुआत में हुए दौरे में उन्होंने 77 पारियों में 109 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 15.57 का रहा था।

No comments:

Post a Comment