Sunday, November 21, 2021

वीडियो: गोली की रफ्तार से मारा शॉट, सोढ़ी के हाथ में चिपकी गेंद, बदकिस्मत निकले रोहित November 21, 2021 at 06:06AM

कोलकाता ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर रोहित शर्मा का बल्ला हमेशा चलता है। इसी मैदान पर अपना दोहरा शतक जमाने वाले रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 में भी जबरदस्त लय में नजर आए। भारत के 184 रन के स्कोर में सर्वाधिक 56 रन कप्तान शर्मा के ही बल्ले से आए, लेकिन 'हिटमैन' एक ऐसे शॉट में आउट हुए, जिस पर बाउंड्री लिखी हुई थी। हाथ में चिपक गई गेंद घटना पहली पारी के 12वें ओवर की है। रोहित का बल्ला पूरी ठाठ से चल रहा था। मैदान के हर कोने में वह चौके-छक्के बरसा रहे थे। ऐसा कोई कीवी बोलर नहीं था जिसकी पिटाई नहीं हुई। ईश सोढ़ी की दूसरी बॉल पर उन्होंने आगे बढ़कर सीधा एक शॉट लगाना चाहा। गेंद बल्ले से गोली की रफ्तार से निकली, लेकिन शर्मा के इस शॉट के रास्ते में गेंदबाज सोढ़ी का हाथ आ गया। बदकिस्मत रहे रोहित शर्मा क्रिकेट में अमूमन ऐसे शॉट पकड़े नहीं जाते, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। भारतीय मूल के न्यूजीलैंड प्लेयर ईश सोढ़ी ने ऐसा कैच पकड़ा जो अक्सर आप किसी फील्डर को पकड़ते हुए नहीं देखते हैं। इस एक हाथ के जादू ने रोहित की अर्द्धशतकीय पारी का अंत कर दिया। मैच में मिली ईश सोढ़ी को यह एकमात्र सफलता थी। चार ओवर में उन्होंने 31 रन खर्च किए। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सेंटनर ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। ओपनर्स के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिखाया दम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी जोड़ी कप्तान शर्मा और ईशान किशन के बीच 38 गेंदों में 69 रनों की शानदार साझेदारी हुई। भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी जोड़ी कप्तान शर्मा और ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में बिना विकेट खोए 69 रन जोड़े। आठवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए दीपक चाहर ने लास्ट ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 19 रन बना दिए, जिससे चाहर (21) और अक्षर (2) की नाबाद रनों की वजह से भारत इस स्कोर तक पहुचं सका।

No comments:

Post a Comment