Sunday, November 21, 2021

पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का जबर्दस्त सेलिब्रेशन, गाया- 'हम होंगे कामयाब' November 21, 2021 at 07:04PM

हरारे बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। रविवार, 21 नवंबर को निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी। यह मैच काफी रोमांचक रहा क्योंकि 202 के लक्ष्य को बांग्लादेश ने दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया पाकिस्तान को सात विकेट पर 201 रन के स्कोर पर रोक लिया। एक वक्त उन्होंने पाकिस्तान को 17.5 ओवर में 49 रन पर रोक लिया था। नादिरा अख्तर और ऋतु मोनी ने शुरुआत में अच्छे विकेट लिए। आयशा जफर का रन-आउट होना भी पाकिस्तान को भारी पड़ा। इसके बाद निदा डार और आलिया रियाज ने छठे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला। डार ने 111 गेंद पर 87 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। वह 49वें ओवर में आउट हुईं। वहीं रियाज 82 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहीं। बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसकी पारी कभी रफ्तार पकड़ती नजर नहीं आई। एक समय पर उसका स्कोर 36 ओवर में चार विकेट पर 98 रन था। ऐसे में जीत काफी दूर और मुश्किल नजर आ रही थी। हालांकि रूमाना अशरफ के 44 गेंद पर फिफ्टी ने उन्हें जीत की रेस में बनाए रखा। पाकिस्तान ने दबाव और बढ़ा दिया जब बांग्लादेश की ओर से लता मंडल और फातिमा खातून खाता भी नहीं खोल पाईं। लेकिन सलमा खातून ने तेज 18 रन की मदद से बांग्लादेश आखिरी ओवर में मुकाबला जीत गया। इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। महिला खिलाड़ियों ने 'आमरा कोरबो जोय एकदिन' यानी 'हम होंगे कामयाब का बांग्ला रूपांतर गाया।'

No comments:

Post a Comment