Friday, November 19, 2021

IPL में किया कमाल, अब टीम इंडिया में मचाएंगे धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मिला हर्षल पटेल को मौका November 19, 2021 at 03:19AM

रांची इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में कमाल करने वाले हर्षल पटेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने उन्हें भारतीय टीम की कैप सौंपी। पटेल आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए उन्होंने 32 विकेट लिए थे। टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद सिराज, जिनके पिछले मैच में चोट लग गई थी, के स्थान पर पटेल को मौका दिया गया है। रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ओस को देखते हुए यह सही फैसला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम प्रबंधन आईपीएल के सितारों को मौका दे रहा है। पिछले मैच में वेंकटेश अय्यर को मौका मिला था। अय्यर से हालांकि गेंदबाजी नहीं करवाई गई थी। उम्मीद की जा रही है कि आज रोहित शर्मा मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी के इस हुनर को भी आजमाएंगे। हर्षल पटेल ने आईपीएल के यूएई चरण में भी कमाल की बोलिंग की थी। उन्होंने अपनी गति परिवर्तन से विपक्षी टीम को खूब परेशान किया था। ऐसा लग रहा था कि पटेल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम प्रबंधन के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई। आज के मैच की बात करें तो पटेल को मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। सिराज पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। इस सीरीज में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ी आराम कर रहे हैं ऐसे में युवाओं के पास प्रतिभा दिखाने का मौका है। भारत प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

No comments:

Post a Comment