Friday, November 19, 2021

INDvNZ: आज टीम इंडिया में हो सकता है एक बड़ा बदलाव, क्या डेब्यू करेगा IPL का यह सुपरस्टार? November 19, 2021 at 02:14AM

रांची टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा। साथ ही उसे अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जोड़ी की अच्छी शुरुआत करते हुए बुधवार को जयपुर में न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में पांच विकेट से हराया। अब इनका इरादा सीरीज जीत के साथ ‘नए युग’ में टीम इंडिया को प्रवेश कराने का होगा। टीम में हो सकता है एक बदलावनिचला मध्यक्रम भी कप्तान रोहित के लिए चिंता का विषय है और ऐसे में देखना होगा कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। खिलाड़ियों को अधिक मौका देने की प्रतिबद्धता जता चुके रोहित के हालांकि सिर्फ एक मैच के बाद बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ की संभावना कम है। न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिचेल सैंटनर के शॉट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हाथ में चोट लगी थी और उनका खेलना संदिग्ध है। आईपीएल में धूम मचाने वाले आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वेंकटेश पर लेना होगा फैसला पहले टी-20 मैच में रोहित की कप्तानी अच्छी रही, लेकिन वेंकटेश अय्यर को बोलिंग अटैक पर नहीं लाना कई लोगों को हैरान कर गया। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद अब टीम इंडिया उनके विकल्प के तौर पर पेस बोलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रहा है। अब देखना होगा कि दूसरे टी-20 में रोहित वेंकटेश से बोलिंग कराते हैं या नहीं। यदि एक बार फिर वेंकटेश को बोलिंग नहीं मिलती है तो ऐसे में उनकी टीम में भूमिका संदेह में रहेगी। यदि सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उन्हें टीम में रखा गया है तो ऐसे में और भी कई विकल्प हैं। भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज/आवेश खान न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

No comments:

Post a Comment