Tuesday, November 16, 2021

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने महज 27 की उम्र में लिया टेस्ट से संन्यास, बोले- चोट ने किया मजबूर November 16, 2021 at 07:05AM

पेशावरपाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान शिनवारी ने महज 27 वर्ष की उम्र में मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट खेलते रहेंगे। इसके पीछे उन्होंने चोट को वजह बताई है। उन्होंने इस बारे में खुद ट्वीटर पर घोषणा की। 27 साल के तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने डॉक्टर और फिजियो से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया। तेज गेंदबाज ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से केवल एक टेस्ट मैच खेला। उन्होंने 17 एकदिवसीय और 16 टी20 में मेन-इन-ग्रीन का भी प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए हैं। उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले, जहां उन्होंने 26.84 के औसत से 96 विकेट चटकाए हैं। शिनवारी ने ट्वीट में कहा, ‘मेरी चोट अब पहले से ठीक है और अब मैं बिल्कुल फिट हूं लेकिन अपने डॉक्टरों और फिजियो की सलाह के कारण मुझे भविष्य में इस तरह की चोटों से बचने और अपने अन्य प्रारूपों के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए लॉन्ग फॉर्मेट को छोड़ना होगा। इसलिए मैं लाल गेंद की क्रिकेट से इस्तीफा दे रहा हूं।’

No comments:

Post a Comment