Friday, November 12, 2021

इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के फैन हुए ग्लेन मैक्सवेल, बोले- दोस्त तुम तो सुपरस्टार हो November 12, 2021 at 04:07AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पाकिस्तान तेज गेंदबाज की तारीफ की है। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के बाद एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में वे एक-दूसरे की जर्सी शेयर करते दिख रहे हैं। मैक्सी ने तस्वीर के साथ जो लिखा वह पाकिस्तान टीम और हारिस के फैंस का दिल खुश कर देने वाला है। कंगारू ऑलराउंडर ने लिखा- मुझे इस बात पर गर्व है कि यह युवा कितना कामयाब हो गया है। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स (बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी) और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो किया है वह असाधारण है। वह एक अच्छा इंसान और एक महान टीम मेट है और एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में संजो कर रखूंगा। हारिस रऊफ आप एक सुपरस्टार हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार रात एक बार फिर 2010 की तरह पाकिस्तान के खिताबी सपने को चकनाचूर कर दिया। एक वक्त महज एक रन पर एक विकेट खोकर संघर्ष कर रही ऑस्ट्रेलिया को पहले डेविड वॉर्नर (49) ने संभाला, फिर स्टॉयनिस की खूबसूरत पारी दिखी और अंत किया मैथ्यू वेड ने। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी के एक ही ओवर में हैट्रिक सिक्स उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद पहले ही 5 विकेट की जीत दिला दी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसका मतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप का एक नया चैंपियन मिलेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था।

No comments:

Post a Comment