Tuesday, November 9, 2021

रोहित शर्मा बनेंगे टी20 कप्तान, विराट कोहली करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आराम November 09, 2021 at 12:07AM

मुंबई अगले एक-दो दिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। इससे पहले, अटकलों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच से ब्रेक ले रहहे हैं और वह मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। उम्मीद है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में नहीं थे, उपकप्तान बने रहेंगे। टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। जयपुर, रांची और कोलकाता में पहले तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। वहीं कानपुर और मुंबई में सीरीज के दो टेस्ट मैच होंगे। टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी- को टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है। पटेल ने बीते दो सीजन में आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज किया गया। श्रेयस अय्यर, जो पहले टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे, की वापसी हो सकती है। दीपक और राहुल चाहर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बाकी टीम भी खुद अपनी जगह कायम रख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment