Tuesday, November 9, 2021

पंत ने विकेट के पीछे से ऐसा क्या किया, जिसे देख लोगों ने कहा- माही की याद गई, देखिए VIDEO November 09, 2021 at 04:04AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नामीबिया के खिलाफ कुछ ऐसा किया जिससे लोगों को दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई। भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में जीत की हैटट्रिक पूरी की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नामीबिया की पारी का 9वां ओवर लेग स्पिनर राहुल चाहर डालने आए। चाहर की दूसरी गेंद पर नामीबिया के बल्लेबाज लोफ्टी इटन ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर शॉट खेला। जहां कोई फिल्डर नहीं था। ऐसे में विकेटकीपिंग कर रहे पंत ने दौड़कर बॉल पकड़ी और बिना देखे अपने पैरों के बीच से गेंद को रोहित शर्मा की ओर थ्रो किया जो स्टंप के साथ खड़े थे। आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है जिसपर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं। अधिकतर फैंस का कहना है कि पंत अपने गुरु माही की नकल रहे हैं। धोनी की ओर से इस तरह की फिल्डिंग देखने को हमेशा मिलती थी। इस मैच की बात करें तो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतकों से भारत ने आमहज औपचारिकता के अपने अंतिम मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। नामीबिया के 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 37 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों से 56 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (36 गेंद में नाबाद 54, चार चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 86 रन की साझेदारी की बदौलत 28 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने सूर्यकुमार यादव (19 गेंद में नाबाद 25 रन) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच जडेजा (16 रन पर तीन विकेट), अश्विन (20 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नामीबिया की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

No comments:

Post a Comment