Sunday, October 10, 2021

हर्षल पटेल के निशाने पर IPL का सबसे बड़ा रेकॉर्ड, 3 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास October 10, 2021 at 02:16AM

शारजाहविराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम जब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ IPL 2021 के एलिमिनेटर खेलने के लिए शारजाह में उतरेगी तो हर्षल पटेल की एक बड़े रेकॉर्ड पर होगी। अगर वह सोमवार को होने वाले इस मुकाबले में 3 विकेट ले लेते हैं तो ड्वेन ब्रावो के एक बड़ रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। हर्षल के लिए यह सीजन जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 14 मैच खेलते हुए 30 विकेट झटके हैं। केकेआर के खिलाफ अगर हर्षल 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रेकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 32 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में हर्षल दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। यही नहीं, वह एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं। एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के टॉप-5 लिस्ट में शामिल अन्य गेंदबाजों की बात करें तो उसमें तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। रबाडा ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट झटके थे, जबकि श्रीलंकाई यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए 28 विकेट चटकाए थे। वह चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉक्नर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 28 विकेट झटके थे। उल्लेखनीय है कि अपने पहले खिताब की कवायद में लगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में जब पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना करेगा तो विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी। इस सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की अगुवाई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी और अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे।

No comments:

Post a Comment