Sunday, October 10, 2021

IPL: धोनी ने की राहुल द्रविड़ के खास रेकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान October 10, 2021 at 03:35AM

दुबईचेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2021 के पहले क्वॉलिफायर में टॉस के लिए उतरते हुए राहुल द्रविड़ के खास रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह 40 या उससे अधिक उम्र में आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा किया था। उन्होंने 40 की उम्र में 2013 में प्लेऑफ में राजस्थान की कप्तानी की थी। मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। मैच जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन पिछले 5 मैचों पर निगाह डालेंगे तो दिल्ली की दबंगई चली है। ओवरऑल 25 में से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली ने धोनी की टीम को 4 बार हराया है। यही नहीं, यूएई में खेले गए पिछले 4 मुकाबलों में 3 बार दिल्ली ने मैदान मारा है। इस तरह आज का मुकाबला धोनी की टीम के लिए आसान नहीं होगा। CSK vs DC पिछले 5 मैचों को यूं समझें
  • 4 अक्टूबर, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 3 विकेट से जीती
  • 10 अप्रैल, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीती
  • 17 अक्टूबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीती
  • 25 सितंबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीती
  • 10 मई, 2019: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती
CSK vs DC ओवरऑल रेकॉर्ड
  • कुल मैच : 25
  • चेन्नै जीती - 15
  • दिल्ली जीती - 10
नंबर्स गेम::
  • 4 बार इन दोनों टीमों के बीच यूएई में टक्कर हुई है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार बाजी मारी है और एक मैच चेन्नै ने जीता है
  • 2 गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लुटवाए हैं, दोनों ही सीएसके की टीम में हैं। दीपक चाहर (48) और शार्दुल ठाकुर (47)
  • 11वीं बार चेन्नै सुपरकिंग्स प्लेऑफ का मुकाबला खेलेगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठी बार प्लेऑफ में खेलेगी

No comments:

Post a Comment