Monday, October 4, 2021

DC vs CSK: रबाडा ने चौका जड़ दिलाई 3 विकेट से रोमांचक जीत, टॉप पर पहुंची दिल्ली October 04, 2021 at 07:49AM

नई दिल्ली शिमरोन हेटमेयर की विषम परिस्थितियों में सूझबूझ भरी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से पराजित कर दिया। आईपीएल 2021 के 50वें मैच में चेन्नई की ओर से रखे गए 137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 2 गेंद बाकी रहते 7 विकेट पर 139 रन बनाए। कगीसो रबाडा ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर चौका जड़ दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। इस जीत से दिल्ली के 13 मैचों से 20 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई को धकेल कर टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन की मैच विनिंग पारी खेली। रबाडा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पृथ्वी साव 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो हुए। कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर (2) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। शिखर धवन ने फिर पंत के साथ पारी को संभाला, लेकिन पंत भी 12 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 15 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फिर रिपल पटेल को जडेजा ने आउट कर सीएसके को चौथी सफलता दिलाई। रिपल ने 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (2) को शार्दुल ने आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। शार्दुल ने फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर धवन को आउट कर दिल्ली की पारी लड़खड़ा दी। धवन 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेटमायेर ने विस्फोटक पारी खेल दिल्ली को सुखद स्थिति तक पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर (5) रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, नए बल्लेबाज के रूप में उतरे कगीसो रबाडा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। दिल्ली ने चेन्नई को 136 रन पर रोका इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट पर 136 रन पर रोक दिया था। सीएसके की ओर से अंबाती रायडू ने 43 गेंद में 55 रन बनाए। रायडू ने सीएसके की पारी के 19वें ओवर में एनरिच नोर्त्जे की गेंदों को चौका और छक्के लिए बाउंड्री पार भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाए । तेज गेंदबाज आवेश खान ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिए। उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया। रायडू ने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली के गेंदबाजों की शुरुआत खराब रही जब नोर्त्जे ने पहले ओवर में 16 रन दे दिए जिनमें से 9 रन लेग बाय के थे। ऋषभ पंत विकेट के पीछे डाइव लगाकर भी गेंद नहीं रोक सके। रुतुराज और डु प्लेसिस सस्ते में हुए आउट चेन्नई को अब तक शानदार शुरुआत देने वाले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू लेने के बाद फैसला बदला गया। डु प्लेलिस ने आवेश को दो चौके लगाए। चेन्नई ने पहले दो ओवर में 26 रन बना लिए थे। अक्षर पटेल ने दिल्ली को दिलाई पहली सफलता इसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने डु प्लेसिस को मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया। वहीं गायकवाड़ पांचवें ओवर में पूल शॉट खेलने के प्रयास में चूके और नोर्त्जे की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को कैच दे बैठे। चेन्नई ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 28 रन बनाए थे पावरप्ले के छठे ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। दस ओवर में चेन्नई ने चार विकेट पर 69 रन बनाए लेकिन अक्षर ने मोईन अली और अश्विन ने सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा को आउट किया।

No comments:

Post a Comment