Monday, October 4, 2021

कौन है जम्मू का वह युवा पेसर जिसने IPL में 150 kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर मचाई सनसनी October 04, 2021 at 01:43AM

नई दिल्ली इस गेंदबाज ने सितंबर के पहले सप्ताह में जब सनराइजस हैदरबाद स्क्वॉड के साथ यूएई के लिए उड़ान भरी होगी तो शायद ही सोचा होगा कि इसे आईपीएल 2021 में खेलने का मौका मिलेगा। देखते ही देखते एसआरएच टीम में बतौर नेट बोलर शामिल उमराव मलिक (Umran Malik) को मेन टीम में जगह मिल गई। हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) के दुबई पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटव पाए जाने के पर उमराव को रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद ने अपने साथ मुख्य टीम में शामिल किया। 21 वर्षीय उमराव को आईपीएल 2021 के यूएई लेग के शुरुआती मैचों में जगह नहीं मिली। रविवार को केकेआर के खिलाफ इस बेहद प्रतिभाशाली गेंदबाज को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला। जम्मू के गुज्जर नगर से आने वाले इस बोलर ने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से दिग्गजों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। मलिक () ने अपने पहले ओवर में ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसे देख कॉमेंटटर भी हैरान रह गए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 145, 141.5, 150, 147, 143, 141 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंकी। दाएं हाथ के उमरान इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय भी बन गए। उमराव के इस गेंद का सामना केकेआर के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने किया। यही नहीं इस युवा पेसर ने अपने तीसरे ओवर में 151.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डाली जो उनकी सबसे तेज गेंद रही। इस गेंद के सामने नीतीश राणा (Nitish Rana) थे। उमराव ने इस गेंद पर राणा को रक्षात्मक शॉट खेलने पर मजबूर किया। उमरान ने एक और गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली। अपने चार ओवर के कोटे में उमरान को कोई विकेट तो नहीं मिला। उन्होंने इस दौरान 27 रन दिए। इस मुकाबले को केकेआर ने 6 विकेट से अपने नाम किया। उमरान ने इस मैच से पहले सिर्फ 2 घरेलू मैच खेला था।

No comments:

Post a Comment