Tuesday, September 28, 2021

VIDEO: बीच मैदान में हुआ पंगा, साउदी से भिड़े अश्विन, केकेआर कप्तान से भी झगड़ा September 28, 2021 at 05:34AM

शारजाह कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेहद अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी। शारजाह में खेले गए मैच में टॉस गंवाकर दिल्ली पहले बल्लेबाजी कर रही थी। केकेआर की धारदार गेंदबाजी के आगे उसके सारे सूरमा ढेर हो गए। हालांकि महज 127 रन के लक्ष्य को साधने के लिए कोलकाता के भी सात विकेट गिर गए। मुकाबला भले ही लो स्कोरिंग रहा हो, लेकिन इसमें मसाले की कोई कमी नहीं थी। मैच में तड़का तब लगा जब रवि अश्विन केकेआर के खिलाड़ियों से भिड़ गए। कब और क्या हुआ? मामला पहली पारी के आखिरी ओवर का है। गेंदबाजी टीम साउदी कर रहे थे। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 120 रन टंगे थे। छह विकेट भी गिर चुके थे। ऐसे में क्रीज पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत पर अतिरिक्त दबाव था। पहली गेंद का सामना कर रहे अश्विन ने बैक ऑफ अ लैंथ स्लो बॉल पर पुल करना चाहा। मकसद बाउंड्री पार भेजना था, लेकिन हवा में लटकी गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वैयर पर नीतिश राणा ने लपक लिया। आउट होकर पवेलियन की ओर लौटते अश्विन को यही पर साउदी ने कुछ कहा, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। साउदी ने अश्विन को उकसाया आठ गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए अश्विन को साउदी ने कुछ कहा, जिसपर भारतीय स्पिनर ने पलटकर जवाब दिया। पूरे मामले में कप्तान इयोन मोर्गन भी कूद पड़े। ऐसे में टीम के विकेटकीपर और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मामला शांत करने की कोशिश की। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ऋषभ पंत भी बीच-बचाव करते दिखे, लेकिन रवि अश्विन बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे। प्लेऑफ के लिए केकेआर की मजबूत दावेदारी इस जीत से नाइटराइडर्स के 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर चल रही है। दिल्ली के 11 मैचों में आठ जीत से 16 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण शीर्ष पर है जबकि उसने दिल्ली से एक मैच कम खेला है।

No comments:

Post a Comment