Tuesday, September 28, 2021

IPL: कब कहां देखें राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग September 28, 2021 at 01:44AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। रॉयल्स को हराकर प्लेआफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच कहां खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच IPL 2021 का 43वां मैच कब खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच 29 सितंबर (सोमवार) को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच कहां देखें?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच आईपीएल 2021 का 43वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Rajasthan vs Bangalore) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीमें : राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।

No comments:

Post a Comment