Monday, September 27, 2021

भारत छोड़कर अमेरिका गए उनमुक्त चंद का पहला धमाका, सिर्फ चौके-छक्के से ही ठोका शतक September 27, 2021 at 05:29AM

नई दिल्लीकभी भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान उनमुक्त चंद अब अमेरिका के लिए अपना दम दिखा रहे हैं। हिंदुस्तान में मौकों की कमी और खिलाड़ियों की भीड़ में खुद को खोता देख उनमुक्त ने इस साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अमेरिकी में टी-20 लीग खेल रहे उनमुक्त ने वहां पहला कमाल किया है। महज 52 गेंद में ठोका शतकअमेरिका में में की ओर से उनमुक्त ने सिर्फ 69 गेंदों में ताबड़तोड़ 132 रन ठोक डाले। दिल्ली के रहने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के बूते उनकी टीम ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को छह विकेट से रौंदा। उनमुक्त चंद ने महज 52 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। चौके-छक्के से ठोका शतक191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पिटाई करने वाले 28 साल के इस खिलाड़ी ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए। मतलब उनमुक्त ने छक्के-चौकों से ही 102 रन बना डाले। इस माइनर क्रिकेट लीग में 53.20 की औसत से उन्होंने अबतक 14 पारियों में 532 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनमुक्त चंद की पहली शतकीय पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगले तीन साल खेलना होगा क्रिकेटसाल 2012 में अपनी कप्तानी में उनमुक्त चंद ने जब भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाया वह तभी सोच बैठे थे कि युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और विराट कोहली के बाद उनका भी सीनियर टीम में खेलना तय है। समय से पहले यही स्टारडम उन्हें ले डूबा। आईपीएल, घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त मौके मिले लेकिन वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाए। अब तीन साल उन्हें अमेरिका में क्रिकेट खेलना होगा, जिसके बाद ही वह राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment