Monday, September 27, 2021

राजस्थान वह फ्रैंचाइजी है जो मुझे निराश करती है, आखिर क्या है संजय मांजरेकर की शिकायत September 27, 2021 at 01:42AM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज () इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों (English Players in IPL) पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता इस फ्रैंचाइजी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में इंग्लैंड के तीन बड़े खिलाड़ी- बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूद थे। टीम को अपने इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि यूएई में हो रहे आईपीएल (IPL 2021 in UAE) के इस चरण के लिए ये तीनों ही अलग-अलग कारणों से उपलब्ध नहीं हो सके। | मांजरेकर (Manjrekar) का मानना है कि बात जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों की होती है तो उनके साथ काफी अनिश्चितता जुड़ी होती है। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक वीडियो में कहा, 'राजस्थान, एक ऐसी फ्रैंचाइजी जो मुझे फ्रस्टेट करती है। यह एक ऐसी फ्रैंचाइजी है जिसे चलाने वाले लोगों को मैं जानता हूं। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रति उनका झुकाव ही उन्हें परेशान कर रहा है। क्योंकि उन खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है।' ज्यादातर इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के इस दूसरे चरण के लिए मौजूद नहीं हैं। डेविड मलान, क्रिस मौरिस, जॉनी बेयरस्टो ने निजी कारणों से आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने से कुछ पहले ही अपने नाम वापस ले लिए। रियान पराग से भी नाराज हैं मांजरेकर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ध्यान दिलाया कि मिडल-ऑर्डर का खराब प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Middle Order) के लिए परेशानी की वजह है। उन्हें हैरानी है कि रियान पराग (Riyan Parag) के लगातार असफल होने के बाद भी फ्रैंचाइजी उन्हें मौका क्यों दे रहा है। मांजेरकर ने कहा, 'उनकी अन्य परेशानी मिडल-ऑर्डर के साथ है। हैरानी की बात है कि रियान पराग को साथ रखने के पीछे क्या तुक है। क्या उनमें कुछ ऐसा है जो हम नहीं देख पाए हैं? क्योंकि फ्रैंचाइजी ने उन्हें काफी समय तक असफल रहने के बाद भी टीम में शामिल रखा है।' मांजरेकर ने कहा कि इस वक्त पर रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी ठीक लग रही है। उनके पास साकरिया, उनादकत जैसे गेंदबाज हैं। तबरेज शम्सी भी अच्छे बोलर हैं।'

No comments:

Post a Comment