Friday, September 24, 2021

कोहली ने गोता लगाकर लपका सुपर कैच, हैरान रहे गए सभी, आप भी देखें वीडियो September 24, 2021 at 07:25AM

शारजाहविराट कोहली ऐसे फील्डर माने जाते हैं, जो कैच लपकने के लिए पूरी जान लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के 35वें मुकाबले में देखने को मिला। रॉयल चैलेंसजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का सुपर कैच हवा में गोता लगाते हुए लपका। कैच इतना मुश्किल था कि किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था। ऋतुराज भी मैदान पर अवाक खड़े रहे। हालांकि, टीवी रीप्ले में कैच साफ-पाक नजर आया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यह सब चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 9वें ओवर में हुआ। युजवेंद्र चहल अपने खाते का दूसरा ओवर कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद पर धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज ने शॉट खेला। गेंद सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर पहुंची जहां कोहली ने अपने आगे की ओर हवा गोता लगाते हुए गेंद को कैच कर लिया। यह सब इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। नॉन स्ट्राइक पर खड़े फाफ डु प्लेसिस ने भी ऋतुराज को रुकने के लिए कहा, लेकिन अंतत: उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 38 रनों की पारी खेली। उनके और फाप डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 71 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले देवदत्त पडिक्कल (70) और कप्तान विराट कोहली (53) के दमदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दिया 157 रनों का लक्ष्य। सीएसके के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि दीपक चहर ने एक विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment