Friday, September 24, 2021

KKR के आक्रामक खेल के पीछे कौन? कप्तान मोर्गन ने दिया इस दिग्गज को श्रेय September 24, 2021 at 01:06AM

दुबईकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि टीम की सफलता के पीछे कोच ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग शैली का हाथ है। केकेआर को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लगातार दूसरी जीत मिली है। कोलकाता की टीम ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था। मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘लंबे समय बाद हमने इस तरह का प्रदर्शन किया। मैकुलम दो सीजन से है और अब हम उनके स्टाइल से खेलने लगे हैं। मुंबई जैसी मजबूत टीम को रोकना और लक्ष्य हासिल करने से हमें आत्मविश्वास मिला है। हमने वेंकटेश अय्यर को अंतिम एकादश में फिट करने की कोशिश की और जिस तरह वह स्कोर कर रहे हैं वो देखना काफी अच्छा है।’ मोर्गन ने कहा कि जब मई में कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था तो कोच मैकुलम ने गेम प्लान को बदलने के बारे में बात की थी। कप्तान ने साथ ही गेंदबाजों विशेष रूप से वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की सराहना की। मोर्गन ने कहा, ‘वरुण का यह दूसरा मैच था और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले। सुनील और वरुण शानदार गेंदबाज हैं। सुनील पहले भी केकेआर टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। दूसरे चरण के पहले दो मुकाबले हमारे लिए अच्छे रहे।’

No comments:

Post a Comment