Saturday, September 11, 2021

IND v ENG: रद्द मैच पर ICC की शरण में पहुंचा ईसीबी, पत्र लिखकर की ये मांग September 11, 2021 at 07:00AM

नई दिल्ली इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आईसीसी को पत्र लिखकर रद्द हुए मैनचेस्टर टेस्ट मैच के फैसले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाने वाला सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को कैंसिल कर दिया गया। भारतीय कैंप में कोरोना के प्रकोप के कारण बीसीसीआई और ईसीबी में घंटों बैठक के बाद इस टेस्ट को रद्द करने पर सहमति बनी। ईसीबी ने आईसीसी से आग्रह किया है कि वह इस मामले पर फैसला सुनाए कि परिणाम 2-1 या 2-2 होगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने शुक्रवार को कहा था कि रद्द हुए पांचवें टेस्ट के बदले बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित टेस्ट इस सीरीज से इतर एक अलग मैच होगा। इसी मांग के साथ ईसीबी ने यह बात आईसीसी के कोर्ट में डाल दी है। हैरीसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा था, 'मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा।' उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या सीरीज का निर्णायक मैच होगा। टीम इंडिया का मैदान पर उतरने से इनकारसीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए, समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। मगर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव होने से घबराए खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया। अगले साल जुलाई में होना है इंग्लैंड का दौरा अगर यह एक टेस्ट की श्रृंखला होगी तो भारत को इंग्लैड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है। इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच 151 रन और ओवल में चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीता था। इस बीच इंग्लैंड ने लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से जीत दर्ज की थी। नॉटिघम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था।

No comments:

Post a Comment