Saturday, September 11, 2021

होटल के कमरे में वॉर्नर को शैडो बैटिंग करते देख पत्नी बोलीं- अब और इंतजार नहीं कर सकती September 11, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। वॉर्नर इस समय क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर () ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वॉर्नर होटल के कमरे में शैडो बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वह मैदान पर उतरने को कितने बेचैन हैं। इस विस्फोटक ओपनर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने भी अपने पति के इस वीडियो पर कॉमेंट किया है। कैंडिस ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' मैं आपको दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने को देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।' वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह समय समय पर खुद की और फैमिली के साथ की वीडियो और फोटो अपलोड करते रहते हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। सिर्फ 2 अंक हासिल कर पाई है सनराइजर्स हैदराबाद टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एसआरएच ने 7 मैचों से सिर्फ 2 अंक हासिल किए हैं और वह 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। इसका मतलब ये है कि उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। वॉर्नर ने 7 मैचों में 193 रन बनाए हैं हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सबसे अधिक रन पहले हाफ में बनाए थे। बेयरस्टो ने 7 मैचों में 248 रन जुटाए हैं। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अव्वल हैं। राशिद ने अभी तक 10 विकेट चटकाए हैं। वॉर्नर के लिए आईपीएल (IPL 2021) का पहला हाफ कुछ खास नहीं रहा था। वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। उन्होंने 7 मैचों में 193 रन बनाए हैं। पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 19 को खेला जाएगा आईपीएल 2021 का पहला हाफ कोविड 19 (COVID-19) के प्रकोप के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। दूसरे हाफ में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment