Friday, August 27, 2021

आखिरी ओवर में चाहिए थे 6 रन, रिचर्ड नगारवा ने जिम्बाब्वे को आयरलैंड पर दिलाई 3 रनों की रोमांचक जीत August 27, 2021 at 08:04AM

डबलिनजिम्बाब्वे ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा। उन्होंने आखिरी ओवर में महज 2 रन खर्च किए, जबकि आयरलैंड को जीत के लिए महज 6 रन ही चाहिए थे। इस ओवर में दो विकेट भी गिरे। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 117 रन बनाए थे, जबवा में आयरलैंड 9 विकेट पर 115 रन ही बना सका। ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच आयरलैंड को जीत के लिए चाहिए थे 6 गेंदों में 6 रन। सिमी सिंह और मैक्कार्थी क्रीज पर थे। नगारवा की पहली और दूसरी गेंद पर सिमी सिंह रन नहीं बनाए, जबकि तीसरी गेंद पर सिंगल चुराया। चौथी गेंद पर नगारवा ने मैक्कार्थी को बोल्ड कर दिया, जबकि 5वीं गेंद पर यंग रन आउट हुए। छठी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए था, लेकिन सिमी सिंह सिर्फ एक रन ही बना पाए। डब्लिन में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। उसके गेंदबाजों ने 5 रन पर दो विकेट झटकते हुए अच्छी शुरुआत भी दी, लेकिन चकाब्वा ने 28 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का ठोकते हुए 47 रन बना डाले, जबकि दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाज छोटी, लेकिन अहम पारियां खेलते रहे। रिजल्ट यह रहा कि जिम्बाब्वे 7 विकेट पर 117 रनों तक पहुंच गया। क्रैग यंग और सिमी सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बैटिंग करने उतरी आयरलैंड को ओपनर पॉल स्टर्लिंग (24) और केविन ओब्रायन (25) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद सिमी सिंह (28) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रियान बर्ल ने सबसे अधिक 3, जबकि मासकाद्जा और ल्यूक ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले।

No comments:

Post a Comment