Friday, August 27, 2021

पीटरसन की टीम इंडिया पर भविष्यवाणी, वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल, फैंस हुए खुश August 27, 2021 at 02:04AM

लीड्स भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 432 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए भारत पर 354 रनों की भारी भरकम लीड ली है। इस मुकाबले को लेकर पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने एक ऐसी भविष्यवाणी की, जिसके बाद उन्हें लोगों ने तो ट्रोल किया ही, साथ ही पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी मजा ले लिया। जाफर ने कर दिया ट्रोलदरअसल, केविन पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि आखिरी दिन मोईन अली 6 विकेट लेंगे और भारत यह मैच हारेगा। केपी ने ट्वीट में लिखा- रविवार को मोईन अली 6 विकेट लेंगे और सीरीज 1-1 से बराकर हो जाएगी। इस पर वसीम जाफर ने लिखा- समझने की कोशिश कर रहा हूं कि भारतीय टीम रविवार तक बैटिंग कैसे करेगी? अगर 5वें दिन तक भारत करे बैटिंग तो क्या होगा?रोचक बात यह है कि मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतर गई है। अगर वह आखिरी दिन तक बैटिंग करे तो इसमें कोई शक नहीं भारत लीड उतारने के बाद विशाल बढ़त भी ले लेगा। केपी के कहे अनुसार अगर तीसरे और चौथे दिन भारत के 4 ही विकेट गिरते हैं तो किन्हीं दो बल्लेबाजों का दोहरा शतक भी बन सकता है। इंग्लैंड की पहली पारी का रोमांचउल्लेखनीय है कि कप्तान जो रूट (121) रनों शानदार की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 432 रन बनाए और 354 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमटी थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के 165 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बनाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला।

No comments:

Post a Comment