Monday, August 23, 2021

शैली को मेडल जीतते देख भावुक हुईं अंजू बॉबी जॉर्ज, बताई चार साल की मेहनत की कहानी August 22, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली 17 साल की शैली सिंह ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता। वह गोल्ड मेडल से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गईं। उन्होंने रविवार को 6.59 मीटर की छलांग लगाई। शैली ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली शैली अंजू बॉबी जॉर्ज की अकादमी में ट्रेनिंग लेती हैं। एशियन गेम्स चैंपियन अंजू ने पहली बार चार साल पहले 2017 में शैली को देखा था। इसके बाद उन्होंने उसे ट्रेनिंग देने का फैसला किया। रविवार को जब शैली पोडियम पर खड़ी थीं तो बेशक अंजू भी काफी भावुक थीं। अंजू ने तीन ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया, '2017 में मुझे और बॉबी को पहली बार झांसी की इस युवा के बारे में पता चला। इसी साल के अंत में हमने जूनियर नैशनल कॉम्पीटिशन में देखा और फिर 2018 में उसे अंजू बॉबी जॉर्ज स्पोर्ट्स फाउंडेशन से जोड़ने का फैसला किया।' शैली स्पर्धा के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उन्होंने नम आंखों के साथ कहा, ‘ मैं 6.59 मीटर से भी बेहतर कूद सकती थी और स्वर्ण जीत सकती थी। मेरी मां ने मुझे स्वर्ण पदक के बाद स्टेडियम में गाए जाने वाले राष्ट्रगान के बारे में बताया था (लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी)।’ उनके कोच बॉबी जॉर्ज ने भी माना कि लैंडिंग गलत हो गई वरना शैली गोल्ड मेडल जीततीं। उन्हें उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा के बाद वह एथलेटिक्स में देश का अगला बड़ा नाम बन सकती है। अंजू ने आगे लिखा, 'कोच बॉबी जॉर्ज ने तब से शैली के साथ अथक प्रयास किया है ताकि ऐथलेटिक्स में एक नया स्टार बनाया जा सके। शैली ने 4.55 मीटर की छलांग से शुरुआत करके, उन्होंने अंडर-18 में नंबर बनने का सफर तया किया। 6.48 मीटर की छलांग लगाने वाली शैली ने लंबा सफर तय किया है।' अंजू ने लिखा, 'आपने हम सभी को गर्व महसूस करवाया है। आपने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप्स में सिल्वर मेडल जीतकर अपने ताज में एक और नगीना जड़ लिया है।' अंजू ने इसके साथ ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिया स्पोर्ट्स और ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट का शुक्रिया अदा किया।

No comments:

Post a Comment