Saturday, August 21, 2021

ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से आरजे ने मांगी जादू की झप्पी, लोगों ने कर दिया ट्रोल August 21, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक के जैवलीन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों सम्मान समारोह और इंटरव्यू देने में काफी व्यस्त हैं। नीरज का हाल में एक रेडियो चैनल को दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो मुंबई के रेड एफएम ऑफिस का है, जहां (RJ Malishka) लैपटॉप के आगे कुछ अन्य लड़कियों के साथ डांस करती हुई नजर आती हैं। दूसरी ओर जूम के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़े नीरज चुपचाप इन लड़कियों का डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहे हैं। शो की शुरुआत 'उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी, कवारियों का दिल मचले, और जिंद मेरिए...' से होती है। इसके बाद मलिष्का कहती हैं कि सॉरी, हमने ज्यादा तो नहीं छेड़ा ना आपको।' इस पर नीरज सिर्फ इतना कहते हैं 'थैंक्यू, थैंक्यू सो मच।' मलिष्का दूसरे वीडियो में इंटरव्यू के दौरान नीरज को जादू की झप्पी देने की बात करती हैं। वह कहती हैं मैं जादू की झप्पी देना चाहूंगी, चलेगा क्या? इसपर नीरज शरमा जाते हैं और कहते हैं 'थैंक्यू, नमस्ते ऐसे दूर से ही।' इन वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग काफी भड़के हुए हैं। फैंस का कहना है कि मलिष्का को शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ' मलिष्का हमारे गोल्डन बॉय को असहज क्यों कर रही हैं? इस स्तर की यातना झेलने के लिए मेरी उनके प्रति सहानुभूति है।' 13 साल बाद भारत को ओलिपिंक में गोल्ड मेडल नीरज ने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) भारत को पहला गोल्ड दिलाया। इससे 13 साल पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में शूटर अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक मेडल है। नीरज ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड पर कब्जा किया।

No comments:

Post a Comment