Wednesday, August 18, 2021

ये बुमराह की बैटिंग का खौफ है... इंग्लैंड ने बाउंड्री पर लगाए थे ऋषभ पंत से अधिक फील्डर August 18, 2021 at 12:49AM

लंदनभारतीय टीम की इंग्लेंड पर दो दिन पहले मिली जीत को अब भी पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। खासकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन। दौरे से पहले इंग्लैंड की एकतरफा जीत का ऐलान करने वाले वॉन लॉर्ड्स में शर्मनाक 151 रनों की हार के बाद जो रूट की जमकर बुराई करते देखे जा रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम की रणनीति की जमकर आलोचना की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 5वें दिन जहां आक्रामक होने की जरूरत थी तो जो रूट पूरी तरह डिफेंसिव हो गए। उन्होंने खासतौर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर निशाना साझा है। वॉन ने कहा- जब बुमराह बैटिंग कर रहे थे तो उनके लिए बाउंड्री पर ऋषभ पंत से अधिक फील्डर लगाए गए थे। यह देखना अजीब था। ऐसा इसलिए भी अजीब लगा, क्योंकि आपके पास जेम्स एंडरसन के रूप में 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाला अनुभवी गेंदबाज मौजूद थे। ऐसे में आप ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं? भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। भारतीय टीम ने लंच के बाद 5वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अंग्रेज टीम 120 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 151 रनों की जीत मिली। अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), ईशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया।

No comments:

Post a Comment