Wednesday, August 18, 2021

कपिल देव बोले- मोदी जी, आज आपने दिल जीत लिया... PM का आया जवाब August 18, 2021 at 01:59AM

नई दिल्ली कपिल देव, यानी आजाद भारत के पहले क्रिकेट स्टार। एक ऐसा सितारा जिसने अपनी चमक से भारतीय क्रिकेट को रोशन किया। 1983 में अपनी कप्तानी में देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कर दिलाया। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है। भारत ओलिंपिक दल के साथ पीएम का व्यवहार कपिल देव को भा गया। एक लंबे लेख में उन्होंने बताया कि किस तरह मोदी जी ने समूचे खेल जगत का दिल जीत लिया। कपिल की माने तो, 'यह स्पष्ट नहीं है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने कभी कहा है कि वह हमारे देश में खेल की संस्कृति बनाना चाहते हैं। माता-पिता से बच्चोंको प्रोत्साहित करने की अपील करते हैं। शायद मोदीजी ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति हैं। पीएम ने खुद खेल और हमारे खिलाड़ियों में गहरी रुचि दिखाई।' 'अक्सर लोग खिलाड़ियों की सफलता पर ही बात करते हैं, लेकिन जब कोई असफल होता है तो उसे भुला दिया जाता है। मोदी जी के कार्यों से यह स्पष्ट है कि उनका सम्मान खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रयास के लिए है, न कि केवल पदक के लिए। यह हाल ही में तोक्यो से लौटे ओलिंपियन के साथ उनकी खास मुलाकात और बातचीत में गर्मजोशी से पता चल गया, जहां उन्होंने विजेताओं और प्रतिभागियों दोनों के साथ समय गुजारा। अगर आपका प्रधानमंत्री टीम की हार के बाद फोन कॉल पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता है तो यह बात मायने रखती है।' कपिल देव ने पीआर श्रीजेश, विनेश फोगाट, लवलीना, रवि दहिया, दुती चंद के नाम लेकर उदाहरण दिए। बताने की कोशिश की किस तरह पीएम सभी के खेल, परिवार, प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। नीरज चोपड़ा से पूछे उनके सवालों ने यह साफ कर दिया कि वह ओलिंपिक के मुकाबले बड़े करीब से देख रहे थे। अपने आर्टिकल को कपिल देव ने ट्वीट किया और साथ में पीएम मोदी को टैग भी। जिसे रीट्वीट करते हुए मोदी ने कपिल से एक अपील भी कि उन्होंने लिखा, 'कपिल देव जी आपके दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी खेलप्रेमियों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। हम सभी को मिलकर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय खेल आने वाले समय में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।'

No comments:

Post a Comment